जडेजा-एंडरसन झड़प मामला,आईसीसी ने जडेजा के खिलाफ आरोप तय किए
नॉटिंघम टेस्ट में जेम्स एंडरसन और रविंद्र जडेजा की झड़प के मामले में आईसीसी ने रविंद्र जडेजा के खिलाफ आरोप तय कर लिए हैं।
16 जुलाई । नॉटिंघम टेस्ट में जेम्स एंडरसन और रविंद्र जडेजा की झड़प के मामले में आईसीसी ने रविंद्र जडेजा के खिलाफ आरोप तय कर लिए हैं। कोड ऑफ कडंक्ट तोड़ने के आरोप में इंग्लैंड के टीम मैनेजर फिल नील ने रविंद्र जडेजा की शिकायत आईसीसी से की थी। इस मामले में लेवल 2 अपराध के तहत आईसीसी ने रविंद्र जडेजा पर आरोप तय कर लिए हैं।
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की शिकायत में आरोप लगाया गया है कि नॉटिंघम टेस्ट के दूसरे दिन लंच के लिए जब खिलाड़ी पबल्कि एरिया से पवेलियन के अंदर आए थे तब रविंद्र जडेजा ने आक्रामक औऱ धमकी भरे ढंग में जेम्स एंडरसन की तरफ कदम बढ़ाए थे।
Trending
लेवल 2 अपराध के तहत रविंद्र जडेजा पर मैच फीस का 50 से 100 प्रतिशत जुर्माना लग सकता है या फिर एक टेस्ट या दो वन डे मैचों का बैन लगाया जा सकता। इससे पहले टीम इंडिया के मैनेजर सुनील देव ने आईसीसी से इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की शिकायत की थी। गौरतलब है कि नॉटिंघम टेस्ट के दूसरे दिन जेम्स एंडरसन और रविंद्र जडेजा के बीच झगड़ा हुआ था जिसके बाद टीम इंडिया ने इसकी शिकायत आईसीसी से की थी।
Team Cricketnmore