कोहली समेत इन दिग्गजों के रिकॉर्ड पर जडेजा ने किया कब्जा
मार्च 27, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच जारी चार टेस्ट मचों की सीरीज के अंतिम टेस्ट मैच का तीसरा दिन मेजबान टीम के नाम रहा। भारत ने पहले मुश्किल हालात से खुद को निकालते हुए 32 रनों
मार्च 27, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच जारी चार टेस्ट मचों की सीरीज के अंतिम टेस्ट मैच का तीसरा दिन मेजबान टीम के नाम रहा। भारत ने पहले मुश्किल हालात से खुद को निकालते हुए 32 रनों की अहम बढ़त ली। इसके बाद टीम इंडिया ने उम्दा गेदंबाजी का प्रदर्शन करते हुए कंगारूओं को 137 रनों पर समेट दिया। ऑस्ट्रेलियन टीम के इस तूफानी गेंदबाज ने लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास
गौरतलब है कि मौजुदा वक्त में वर्ल्ड के नंबर वन टेस्ट गेंदबाज रवींद्र जडेजा अपने बल्ले से भी कमाल कर रहे हैं। जडेजा ने पहली पारी में अर्धशतक बनाकर टीम इंडिया को शानदार बढ़त दिलाते हुए एक अनोका कीर्तिमान अपने नाम दर्ज कर लिया।
Trending
जडेजा ने 63 रनों की पारी खेलते हुए घरेलू सत्र में छठा अर्धशतक पूरा किया। जडेजा ने इसी के साथ इस सत्र में 6 फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने के मामले में विराट कोहली, मुरली विजय और केएल राहुल की बराबरी कर ली।