Gautam Gambhir (Google Search)
मुंबई, 20 जून| पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना है कि आलराउंडर रविंद्र जडेजा दुनिया क्रिकेट में बेस्ट फील्डर हैं। गंभीर ने क्रिकेट कनेक्टेड कार्यक्रम में कहा, "मुझे लगता है कि विश्व क्रिकेट में जडेजा से बेहतर फील्डर कोई नहीं है। हो सकता है कि वह स्लिप में और गली में फील्डिंग नहीं करते हैं, लेकिन थ्रो फेंकने के मामले में उनसे बेहतर कोई नहीं है।"
उन्होंने कहा, " उनके जैसा आउट फील्ड को कोई कवर नहीं करता। आप उन्हें चाहे प्वाइंट पर रखें या कवर में, आप उन्हें हर जगह फील्डिंग करते हुए पाएंगे। रवींद्र जडेजा, शायद विश्व क्रिकेट के बेस्ट फील्डर हैं।"
दुनिया के सबसे बेहतरीन फील्डरों में से एक रहे दक्षिण अफ्रीका के महान फील्डर जोंटी रोड्स ने इससे पहले जडेजा को विश्व का बेस्ट फील्डर बताया था।