Advertisement
Advertisement
Advertisement

डालमिया के अध्यक्ष बनने से बीसीसीआई ‘सुरक्षित हाथों’ में-गांगुली

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कहा है कि जगमोहन डालमिया के फिर से अध्यक्ष बनने से भारतीय क्रिकेट बोर्ड ‘सुरक्षित हाथों’ में है। डालमिया को निर्विरोध बीसीसीआई अध्यक्ष चुना गया था।

Advertisement
Saurav Ganguly
Saurav Ganguly ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 03, 2015 • 11:16 AM

नई दिल्ली, 03 अप्रैल (CRICKETNMORE) पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कहा है कि जगमोहन डालमिया के फिर से अध्यक्ष बनने से भारतीय क्रिकेट बोर्ड ‘सुरक्षित हाथों’ में है। डालमिया को निर्विरोध बीसीसीआई अध्यक्ष चुना गया था। उन्हें नौ साल पहले वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में बोर्ड से हटा दिया गया था लेकिन अब उन्होंने नाटकीय वापसी की है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 03, 2015 • 11:16 AM

जरूर पढ़े⇒फ्रेंचाइजी टीम की कोचिंग की जरूरतों और मांगों को लेकर अनभिज्ञ था- कर्स्टन

Trending

गांगुली ने बंगाल क्रिकेट संघ के डालमिया के सम्मान में आयोजित समारोह में कहा, ‘‘हमें आप पर बहुत गर्व है। हम आपको प्यार करते हैं, हम आपका आदर करते हैं। आप बीसीसीआई अध्यक्ष हो या नहीं हम आपका आदर करते रहेंगे। यह कैब के लिये अच्छा है। उम्मीद है कि आप भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाएंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आपने हमें गौरवान्वित किया। हम जानते हैं कि आपके होने से भारतीय क्रिकेट सुरक्षित हाथों में है।" गांगुली ने पत्रकारों से कहा, ‘‘वह लंबे समय से क्रिकेट प्रशासन से जुड़े हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि भारतीय क्रिकेट की भलाई के लिये काम करेंगे।" कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के सचिव बृजेश पटेल भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
एजेंसी

 

Advertisement

TAGS
Advertisement