Advertisement
Advertisement
Advertisement

मैंने कभी धोनी के खिलाफ जांच की बात नहीं कही : जगमोहन डालमिया

बीसीसीआई के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने शनिवार को स्पष्ट किया कि महेंद्र सिंह धोनी के 'हितों में टकराव' संबंधी मुद्दे पर उन्होंने कभी बीसीसीआई द्वारा जांच कराए जाने की बात नहीं कही।

Advertisement
Jagmohan Dalmiya clarifies stance on Dhoni's confl
Jagmohan Dalmiya clarifies stance on Dhoni's confl ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 20, 2015 • 04:35 PM

कोलकाता, 20 जून (आईएएनएस)| भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने शनिवार को स्पष्ट किया कि महेंद्र सिंह धोनी के 'हितों में टकराव' संबंधी मुद्दे पर उन्होंने कभी बीसीसीआई द्वारा जांच कराए जाने की बात नहीं कही। पूरा मामला धोनी के एक खेल प्रबंधन कंपनी रीति स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड से संबंध से जुड़ा हुआ है। यह कंपनी धोनी, सुरेश रैना और रवींद्र जडेजा के व्यावसायिक हितों का ध्यान रखती है। साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीए) की फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) का विपणन का कार्य भी संभालती है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 20, 2015 • 04:35 PM

इस कंपनी की शुरुआत अरुण पांडे द्वारा की गई थी जो धोनी के करीबी दोस्त माने जाते हैं। माना जा रहा है कि इस कंपनी में धोनी के भी 15 प्रतिशत शेयर हैं।

Trending

एक मीडिया रिपोर्ट में शुक्रवार को बताया गया था कि बीसीसीआई ने इस मामले में जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है। इस समिति में डालमिया सहित क्रिकेट प्रशासक ज्योतिरादित्य सिंधिया और के. पी. कजारिया शामिल हैं।

रिपोर्ट के अनुसार डालमिया ने कहा था कि इस पूरे मामले को अनुशासन समिति भी देख रही है और जांच रिपोर्ट आने के बाद कोई घोषणा करेगी।  डालमिया ने हालांकि शनिवार को कहा कि ऐसा कोई कदम बोर्ड द्वारा नहीं उठाया जा रहा है।

बीसीसीआई की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार डालमिया ने कहा, "ऐसा लगता है कि मेरी बातों को गलत तरीके से पेश किया गया। मैंने अजित चंदेला के मसले पर अनुशासन समिति की रिपोर्ट आने की बात कही थी।"

डालमिया के अनुसार, "जहां तक धोनी की बात है तो मैंने केवल यह कहा था कि मैं वर्ष-2013 में जुलाई में हुई बीसीसीआई की बैठक में लिए गए फैसले को लागू कराना चाहूंगा। इसके अनुसार सभी खिलाड़ियों को किसी खेल प्रबंधन कंपनी के साथ खुद के आर्थिक तौर पर सहभाही होने के संबंध में विस्तृत जानकारी देनी होगी।"

गौरतलब है कि यह मामला दो साल पहले तब सुर्खियों में आया में जब यह बात सामने आई की धोनी के इस कंपनी में शेयर हैं। रीति स्पोर्ट्स ने उस समय यह कहकर इसे टाल दिया कि अब धोनी की इस कंपनी में कोई हिस्सेदारी नहीं है। धोनी के हालांकि अरुण पांडे के साथ अन्य कई व्यवसायों में साझेदारी से कई सवाल पैदा हुए हैं।

Advertisement

TAGS
Advertisement