Advertisement
Advertisement
Advertisement

महेंद्र सिंह धोनी की टीम ने बेजोड़ प्रदर्शन किया : जगमोहन डालमिया

बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए कहा कि महेंद्र

Advertisement
Jagmohan Dalmiya
Jagmohan Dalmiya ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 27, 2015 • 11:25 AM

नई दिल्ली, 27 मार्च (CRICKETNMORE) । बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए कहा कि महेंद्र सिंह धोनी की टीम ने बेजोड़ प्रदर्शन किया। गत चैम्पियन भारत गुरुवार को सिडनी में सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 95 रन की शिकस्त के साथ वर्ल्ड कप से बाहर हो गया। डालमिया ने कहा कि हार के बावजूद लगातार सात मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए टीम की तारीफ की जानी चाहिए।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 27, 2015 • 11:25 AM

डालमिया ने बयान में कहा, मैं आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 में शानदार क्रिकेट खेलने के लिए पूरी भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई देता हूं। उन्होंने सच्ची भावना के साथ खेल खेलते हुए सराहनीय कौशल दिखाया और करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों को खुशी मनाने का मौका दिया। उन्होंने कहा, सेमीफाइनल में हार की निराशा के बावजूद यह संतोषजनक है कि भावी पीढ़ी ने भरतीय क्रिकेट को और ऊंचाइयों तक ले जाने की जरूरी क्षमता दिखाई है।

Trending

बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने भी अच्छे प्रदर्शन के लिए टीम की तारीफ की। उन्होंने कहा, मैच स्थल पर मौजूद रहकर मैच देखने के कारण मैं उस रोमांच और खुशी का हिस्सा रहा जो भारतीय टीम ने दर्शकों को दी।

ठाकुर ने कहा, मैं इस मौके पर दुनिया भर के हमारे प्रशंसकों को धन्यवाद देता हूं और विशेषकर उन प्रशंसकों को जो सेमीफाइनल के लिए मौजूद थे और टीम इंडिया का समर्थन किया। बीसीसीआई अपनी टीम के प्रयासों की सराहना करता है और शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई देता है।

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement