Advertisement

निर्विरोध सीएबी प्रमुख चुने गए डालमिया

दिग्गज खेल प्रशासक और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के प्रमुख जगमोहन डालमिया सोमवार को एक और कार्यकाल के लिए

Advertisement
जगमोहन डालमिया
जगमोहन डालमिया ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 28, 2015 • 06:40 AM

कोलकाता, 28 जुलाई -| दिग्गज खेल प्रशासक और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के प्रमुख जगमोहन डालमिया सोमवार को एक और कार्यकाल के लिए निर्विरोध बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष चुने गए। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 28, 2015 • 06:40 AM

सीएबी की कार्यकारिणी की आम बैठक में डालमिया के अलावा सीएबी के बाकी सभी मौजूदा अधिकारी भी बिना किसी विरोध के दूसरे कार्यकाल के लिए चुन लिए गए।

Trending

सुबीर और सौरव गांगुली संयुक्त सचिव बने रहेंगे जबकि विश्वरूप डे एक और कार्यकाल के लिए कोषाध्यक्ष का काम देखेंगे।

आईसीसी के पूर्व अध्यक्ष डालमिया 1993 से ही सीएबी पर राज कर रहे हैं। 2006 में जब उन्होंने इस पद से इस्तीफा दिया था, तब वह 19 महीने के लिए सीएबी से दूर रहे थे।

वर्ष 2008 में डालमिया ने अपने विरोधी खेमे के प्रसून मुखर्जी को हराते हुए फिर से सीएबी अध्यक्ष पद पर वापसी की थी।

(आईएएनएस)

Advertisement

TAGS
Advertisement