विराट कोहली और रोहित शर्मा के रिटायर होने के बाद टीम इंडिया को अब नए हीरो की तलाश है। इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में सबकी नजरें युवा बल्लेबाज साईं सुदर्शन पर भी होगी। धवन का एक रिकॉर्ड 12 साल से अटूट है, लेकिन साईं सुदर्शन के पास उसे तोड़ने का सुनहरा मौका है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू की तैयारी कर रहे साई जबरदस्त फॉर्म में हैं और इस पांच मैचों की बड़ी सीरीज में प्लेइंग-XI में जगह मिलने की उम्मीद भी है। यशस्वी जायसवाल 2023 में इस रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब पहुंचे थे, लेकिन चूक गए थे। क्या है बह रिकॉड? आगे जानिए पुरे आर्टिकल में।
धवन का रिकॉर्ड 12 साल से कायम
भारतीय क्रिकेट इतिहास में टेस्ट डेब्यू पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम है। साल 2013 में मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धवन ने सिर्फ 174 गेंदों में 187 रन की तूफानी पारी खेली थी। दूसरी पारी में बैटिंग का मौका नहीं मिला वरना वो आंकड़ा और भी ऊंचा हो सकता था। तब से अब तक किसी ने इस रिकॉर्ड के आसपास भी झांकने की हिम्मत नहीं दिखाई।
जायसवाल भी रह गए थे पीछे
साल 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ यशस्वी जायसवाल ने अपने डेब्यू टेस्ट में 171 रन की शानदार पारी खेली थी। उन्होंने धवन के रिकॉर्ड को खतरे में डाल दिया था लेकिन दूसरी पारी में बल्लेबाजी का मौका न मिल पाने के चलते 17 रन से पीछे रह गए।