29 जून,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका के खिलाफ लॉर्ड्स में होने वाले पहले टेस्ट मैच से मेजबान इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज जैक बॉल चोट के कारण पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं।
मंगलवार को केंट के खिलाफ नॉटिंघमशायर के लिए खेले गए मुकाबले में जैक बॉल ने अपने घुटने में दर्द की शिकायत की थी। जिसके बाद उन्हें स्कैन के लिए भेजा गया था। जिसके बाद उन्हों दो हफ्ते आराम करने की सलाह दी गई है। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच के लिए अभी टीम का एलान नहीं किया है। जैक बॉल के चोटिल होने से मेजबान टीम की चिंता काफी बढ़ गई है। चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान चोटिल हुए क्रिस वोक्स पहले दो टेस्ट से बाहर चुके हैं। वहीं टखने की चोट के चलते प्रमुख गेंदबाज स्टुअर्ट ब्ऱॉड के खेलने पर भी संशय है।