WI vs AUS T20I Series: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है जिसका आगाज सोमवार, 21 जुलाई से होगा। गौरतलब है कि इस सीरीज के शुरू होने से पहले मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 16 सदस्यीय टीम में दो बड़े बदलाव किए हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ गेंदबाज़ जोश हेजलवुड इस सीरीज से बाहर हो गए हैं जो कि अगले महीने साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए वापस घर लौटेंगे और तैयारी करेंगे। इसके अलावा टीम के एक और तेज गेंदबाज़ स्पेंसर जॉनसन जो कि बैक इंजरी से परेशान हैं वो भी वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज नहीं खेल पाएंगे।
ऑस्ट्रेलिया ने जोश हेजलुवड और स्पेंसर जॉनसन की रिप्लेसमेंट की भी घोषणा कर दी है जो कि जेक फ्रेजर मैकगर्क और जेवियर बार्टलेट होने वाले हैं। मैकगर्क को ऑस्ट्रेलिया के नेशनल कॉन्ट्रेक्ट में शामिल नहीं किया गया है जो कि अब कैरेबियन टीम के खिलाफ टी20 सीरीज में धमाल मचाना चाहेंगे। ये 23 वर्षीय खिलाड़ी देश के लिए 7 टी20 इंटरनेशनल खेलने का अनुभव रखता है जिसमें उन्होंने 16.14 की खराब औसत से सिर्फ 113 रन बनाए हैं।