Advertisement
Advertisement
Advertisement

WATCH: 21 साल के लड़के ने फोर्ड को 'फोड़' डाला, एक ओवर में लगा दिए 3 गगनचुंबी छक्के

ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैकगर्क ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में वो करके दिखाया जिसके लिए वो जाने जाते हैं।

Advertisement
WATCH: 21 साल के लड़के ने फोर्ड को 'फोड़' डाला, एक ओवर में लगा दिए 3 गगनचुंबी छक्के
WATCH: 21 साल के लड़के ने फोर्ड को 'फोड़' डाला, एक ओवर में लगा दिए 3 गगनचुंबी छक्के (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Feb 06, 2024 • 12:28 PM

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने मनुका ओवल में मंगलवार को खेले गए तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज 3-0 से जीत ली। ऑस्ट्रेलिया के सामने तीसरा मैच जीतने के लिए सिर्फ 87 रनों का लक्ष्य था जिसे उन्होंने 2 विकेट खोकर सिर्फ 6.5 ओवर में ही हासिल कर लिया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
February 06, 2024 • 12:28 PM

ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 41 गेंदों में इस टारगेट को चेज़ करके इतिहास रच दिया। ये ऑस्ट्रेलियाई धरती पर ये सबसे छोटा वनडे मैच भी बन गया। ऑस्ट्रेलिया को ये ऐतिहासिक जीत दिलाने में युवा जेक फ्रेजर मैकगर्क ने अहम भूमिका निभाई। मैकगर्क ने सिर्फ 18 गेंदों में 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 41 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को तूफानी शुरुआत दिलाई। मैकगर्क ने ये तीनों छक्के मैथ्यू फोर्ड के ओवर में लगाए और उनकी ऐसी पिटाई की जिसे शायद ही वो कभी भूल पाएंगे।

Trending

चौथा ओवर करने आए फोर्ड को पता भी नहीं था कि इस ओवर में उनके साथ क्या होने वाला था। इस ओवर की दूसरी गेंद पर मैकगर्क ने लॉन्ग ऑन के ऊपर से शानदार छक्का जड़ा और इसके बाद इसी ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने मिड विकेट के ऊपर से गगनचुंबी छक्का जड़कर दिखा दिया कि वो क्या करने की ताकत रखते हैं। मैकगर्क के इन तीन छक्कों का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

Also Read: Live Score

मैकगर्क यहीं नहीं रुके और इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने एक और गगनचुंबी छक्का जड़कर ओवर से 24 रन लूट लिए। ये मैकगर्क की पिटाई का ही असर था कि फोर्ड ने इस मैच में अपने दो ओवरों में 20 की इकॉनमी रेट से 40 रन लुटा दिए। इससे पहले वाले मैच में भी मैकगर्क ने हल्की सी झलकियां दिखाई थी लेकिन वो छक्का मारने के बाद आउट हो गए थे लेकिन इस मैच में उन्होंने पिछले मैच की कसर भी पूरी कर डाली। मैकगर्क ने बिग बैश लीग के बाद जिस तरह से इस वनडे सीरीज में प्रदर्शन किया है वो आने वाले कुछ समय के लिए लाइमलाइट में रहने वाले हैं।

Advertisement

Advertisement