Advertisement

WATCH: 21 साल के लड़के ने मचाया धमाल, स्टेडियम के बाहर पहुंचाई गेंद

जेक फ्रेजर मैकगर्क, ये नाम आपने आज से कुछ महीने पहले सुना होगा क्योंकि इस 21 साल के खिलाड़ी ने सिर्फ 29 गेंदों में शतक लगाकर धमाका किया था।

Advertisement
WATCH: 21 साल के लड़के ने मचाया धमाल, स्टेडियम के बाहर पहुंचाई गेंद
WATCH: 21 साल के लड़के ने मचाया धमाल, स्टेडियम के बाहर पहुंचाई गेंद (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Dec 08, 2023 • 06:01 PM

मैक्गर्क ने अपनी इस पारी के दौरान 5 चौके और 3 लंबे छक्के लगाए। इन 3 छक्कों में से एक छक्का तो इतना लंबा था कि गेंद स्टेडियम के बाहर जाकर गिरी। मैक्गर्क के बल्ले से ये निकला शॉट इतना प्यारा था कि हर कोई बस देखता ही रह गया। आप इस लंबे छक्के को नीचे देख सकते हैं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
December 08, 2023 • 06:01 PM

मैक्गर्क 48 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन उन्होंने अपनी टीम को मैच में वापस ला खड़ा किया। आपको बता दें कि साउथ ऑस्ट्रेलिया के इस 21 साल के युवा बल्लेबाज ने कुछ महीने पहले एबी डिविलियर्स का सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। मैक्गर्क ने लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ते हुए तस्मानिया के खिलाफ वनडे मैच में महज 29 गेंद में सेंचुरी लगाई। उनकी इस पारी के साथ ही डी विलियर्स का रिकॉर्ड धराशायी हो गया। 

Also Read: Live Score

मैक्गर्क ने पहले सिर्फ 18 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर अगली 11 गेंदों में 50 रन बनाकर 29 गेंदों में शतक जड़ दिया। इससे पहले लिस्ट ए मैचों में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के एबी डी विलियर्स के नाम था। उन्होंने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ इंटरनेशनल वनडे में 31 गेंदों में शतक लगाया था।

Advertisement


TAGS
Advertisement