आईपीएल 2024 के 43वें मुकाबले में जेक फ्रेजर मैकगर्क ने मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की जमकर धुलाई की। इस मैच में मैकगर्क ने सिर्फ 27 गेंदों में 84 रनों की तूफानी पारी खेल डाली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 11 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के भी लगाए। इस दौरान दिल्ली के इस धाकड़ बल्लेबाज ने जसप्रीत बुमराह को भी रिमांड में ले लिया।
पहले ओवर में 19 रन पड़ने के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने दूसरे ओवर की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह को दी लेकिन इस ओवर में भी मैकगर्क ने अपना आक्रामक अंदाज़ नहीं छोड़ा और बुमराह के ओवर की पहली ही गेंद पर लॉन्ग ऑन पर छक्का जड़ दिया। बुमराह ने स्लोअर गेंद डाली लेकिन मैकगर्क पहले से ही तैयार थे और उन्होंने आराम से इस गेंद पर छक्का जड़ दिया। बुमराह के ओवर की ये पहली गेंद नो बॉल भी थी जिसके चलते बिना किसी गेंद के 7 रन तो बने ही साथ ही अगली गेंद फ्री हिट भी मिल गई।
अगली गेंद पर भी मैकगर्क ने चौका मारकर मुंबई के खेमे में हड़कंप मचा दिया और इसके बाद इस ओवर में एक और चौका जड़कर कुल 18 रन लूट लिए। मैकगर्क ने बुमराह की पिटाई जिस तरह से की उसे देखकर हर कोई स्तब्ध था। आप इस दूसरे ओवर का वीडियो नीचे देख सकते हैं।
— Cricket Videos (@cricketvid123) April 27, 2024