Advertisement

VIDEO: जेक फ्रेजर मैकगर्क ने पकड़ा बवाल कैच, मेंडिस को नहीं हुआ यकीन

श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने युवा जेक फ्रेजर मैकगर्क को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया और मैकगर्क ने मैदान पर उतरते ही अपना असर दिखाना शुरू कर दिया।

Advertisement
VIDEO: जेक फ्रेजर मैकगर्क ने पकड़ा बवाल कैच, मेंडिस को नहीं हुआ यकीन
VIDEO: जेक फ्रेजर मैकगर्क ने पकड़ा बवाल कैच, मेंडिस को नहीं हुआ यकीन (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Feb 12, 2025 • 11:51 AM

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के बाद दो वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है और इस सीरीज के पहले मैच में भी ऑस्ट्रेलिया ने शानदार आगाज़ किया। आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने श्रीलंका के इस फैसले को गलत साबित करते हुए 55 रन पर ही 5 विकेट चटका दिए।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
February 12, 2025 • 11:51 AM

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने युवा जेक फ्रेजर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया और मैकगर्क ने अपनी बेहतरीन फील्डिंग से मैच के शुरुआती ओवरों में ही अपनी उपस्थिति दर्ज करवा दी। मैकगर्क ने एक ऐसा कैच पकड़ा, जिसने ना सिर्फ श्रीलंका के बल्लेबाज़ कामिंदु मेंडिस के होश उड़ाए बल्कि प्रशंसकों को भी चौंका दिया।

Trending

ये कैच श्रीलंका की पारी के 7वें ओवर की दूसरी गेंद पर देखने को मिला, जब श्रीलंका का स्कोर 31/3 था। स्पेंसर जॉनसन ने कामिंदु मेंडिस के पैड पर उन्होंने फुल बॉल फेंकी। मेंडिस ने इस गेंद पर एक फ्लिक खेलने की कोशिश की लेकिन दुर्भाग्य से गेंद मिड-विकेट की तरफ हवा में चली गई। इसके बाद जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने तेजी से अपने दाएं तरफ कदम बढ़ाया और फुल-लेंथ डाइव लगाकर हवा में ही दो हाथों से शानदार कैच लपक लिया। इस शानदार कैच को देखकर मेंडिस को भी यकीन नहीं हुआ। वो केवल 5 रन बनाकर आउट हो गए।

इस मैच के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं।

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन- पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिंदु मेंडिस, चरिथ असलांका (कप्तान), जेनिथ लियानागे, डुनिथ वेलालेज, वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, ईशान मलिंगा, असिथा फर्नांडो

Also Read: Funding To Save Test Cricket

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन- मैथ्यू शॉर्ट, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, कूपर कोनोली, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), एरोन हार्डी, एबॉट, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, स्पेंसर जॉनसन।

Advertisement

Advertisement