श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के बाद दो वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है और इस सीरीज के पहले मैच में भी ऑस्ट्रेलिया ने शानदार आगाज़ किया। आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने श्रीलंका के इस फैसले को गलत साबित करते हुए 55 रन पर ही 5 विकेट चटका दिए।
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने युवा जेक फ्रेजर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया और मैकगर्क ने अपनी बेहतरीन फील्डिंग से मैच के शुरुआती ओवरों में ही अपनी उपस्थिति दर्ज करवा दी। मैकगर्क ने एक ऐसा कैच पकड़ा, जिसने ना सिर्फ श्रीलंका के बल्लेबाज़ कामिंदु मेंडिस के होश उड़ाए बल्कि प्रशंसकों को भी चौंका दिया।
Four wickets in less than seven overs!
— 7Cricket (@7Cricket) February 12, 2025
Now Kamindu clips Johnson straight to Fraser-McGurk #SLvAUS pic.twitter.com/7gWdCHJM4b
ये कैच श्रीलंका की पारी के 7वें ओवर की दूसरी गेंद पर देखने को मिला, जब श्रीलंका का स्कोर 31/3 था। स्पेंसर जॉनसन ने कामिंदु मेंडिस के पैड पर उन्होंने फुल बॉल फेंकी। मेंडिस ने इस गेंद पर एक फ्लिक खेलने की कोशिश की लेकिन दुर्भाग्य से गेंद मिड-विकेट की तरफ हवा में चली गई। इसके बाद जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने तेजी से अपने दाएं तरफ कदम बढ़ाया और फुल-लेंथ डाइव लगाकर हवा में ही दो हाथों से शानदार कैच लपक लिया। इस शानदार कैच को देखकर मेंडिस को भी यकीन नहीं हुआ। वो केवल 5 रन बनाकर आउट हो गए।