ब्रैंडन किंग (Brandon King) के तूफानी अर्धशतक के दम पर जमैका तलावाज (Jamaica Tallawahs) ने गुरुवार (17 अगस्त) को डैरेन सैमी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 के पहले मुकाबले में सेंट लूसिया किंग्स (Saint Lucia Kings) को 11 रन से हरा दिया। जमैका के 187 रन के जवाब में सेंट लूसिया 8 विकेट गंवाकर 176 रन ही बना सकी। किंग को उनकी विजयी पारी को लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद जमैका ने निर्धारित 20 ओवर में 187 रन बनाए। टॉप स्कोरर रहे ब्रैंडन किंग ने 53 गेंदों में 9 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 81 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 54 रन सिर्फ 12 गेंदों में चौकों- छक्कों की मदद से बनाए। हालांकि उनके अलावा टीम का कोई और खिलाड़ी बड़ा योगदान नहीं दे पाया।
सेंट लूसिया के लिए रोस्टन चेज ने 3 विकेट, अल्जारी जोसेफ ने 2 विकेट, मैथ्यू फोर्डे और क्रिस सोल ने 1-1 विकेट हासिल किया।