Advertisement

CPL 2023: ब्रैंडन किंग ने तूफानी पारी में 12 गेंदों में ठोके 54 रन, जमैका ने सेंट लूसिया किंग्स को 11 रन से हराया

ब्रैंडन किंग (Brandon King) के तूफानी अर्धशतक के दम पर जमैका तलावाज (Jamaica Tallawahs) ने गुरुवार (17 अगस्त) को डैरेन सैमी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 के पहले मुकाबले में सेंट...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma August 17, 2023 • 09:00 AM
CPL 2023: ब्रैंडन किंग ने तूफानी पारी में 12 गेंदों में ठोके 54 रन, जमैका ने सेंट लूसिया किंग्स को 1
CPL 2023: ब्रैंडन किंग ने तूफानी पारी में 12 गेंदों में ठोके 54 रन, जमैका ने सेंट लूसिया किंग्स को 1 (Image Source: CPL Via Getty Images)
Advertisement

ब्रैंडन किंग (Brandon King) के तूफानी अर्धशतक के दम पर जमैका तलावाज (Jamaica Tallawahs) ने गुरुवार (17 अगस्त) को डैरेन सैमी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 के पहले मुकाबले में सेंट लूसिया किंग्स (Saint Lucia Kings) को 11 रन से हरा दिया। जमैका के 187 रन के जवाब में सेंट लूसिया 8 विकेट गंवाकर 176 रन ही बना सकी। किंग को उनकी विजयी पारी को लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद जमैका ने निर्धारित 20 ओवर में 187 रन बनाए। टॉप स्कोरर रहे ब्रैंडन किंग ने 53 गेंदों में 9 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 81 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 54 रन सिर्फ 12 गेंदों में चौकों- छक्कों की मदद से बनाए। हालांकि उनके अलावा टीम का कोई और खिलाड़ी बड़ा योगदान नहीं दे पाया। 

Trending


सेंट लूसिया के लिए रोस्टन चेज ने 3 विकेट, अल्जारी जोसेफ ने 2 विकेट, मैथ्यू फोर्डे और क्रिस सोल ने 1-1 विकेट हासिल किया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट लूसिया किंग्स को 25 रन के कुल स्कोर पर कप्तान फाफ डु प्लेसिस (9) के रूप में पहला झटका लगा। जॉनसन चार्ल्स (24 ) और सीन विलियम्स (26) को शुरूआत तो मिली, लेकिन उसे बड़ी पारी में नहीं बदल सके। 

रोस्टन चेज ने रोशोन प्राइमस के साथ मिलकर पारी को संभाला औऱ छठे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की। दोनों टीम को जीत के करीब लेकर आए लेकिन 3 गेंद के अंदर दोनों आउट होकर पवेलियन लौट गए। चेज ने 31 गेंदों में 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 53 रन बनाए। वहीं प्राइमस ने 20 गेंदों में 37 रन की धमाकेदार पारी खेली।

Also Read: Cricket History

जमैका के लिए इमाद वसीम ने 3 विकेट, सलमान इरशाद औऱ क्रिस ग्रीन ने 2-2 विकेट लिए।


Cricket Scorecard

Advertisement