Advertisement

CPL 2021: केनर लुईस ने 233.33 की स्ट्राइक रेट से खेली तूफानी पारी, जमैका ने किंग्स को 55 रनों से हराया

केनर लुईस (Kennar Lewis) के तूफानी अर्धशतक और आंद्रे रसेल (Andre Russell) के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर जमैका तलावास (Jamaica Tallawahs) ने शुक्रवार को खेले गए कैरेबियन प्रीमयर लीग (CPL) के मुकाबले में सेंट लूसिया किंग्स...

Advertisement
Cricket Image for Jamaica Tallawahs registered a commanding 55-run win over St Lucia Kings
Cricket Image for Jamaica Tallawahs registered a commanding 55-run win over St Lucia Kings (Image Credit: CPL via Getty Images)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 10, 2021 • 11:47 AM

केनर लुईस (Kennar Lewis) के तूफानी अर्धशतक और आंद्रे रसेल (Andre Russell) के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर जमैका तलावास (Jamaica Tallawahs) ने शुक्रवार को खेले गए कैरेबियन प्रीमयर लीग (CPL) के मुकाबले में सेंट लूसिया किंग्स (St Lucia Kings) को 55 रनों से हरा दिया। 212 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरे किंग्स 18.1 ओवरों में 156 रनों पर ही सिमट गए। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 10, 2021 • 11:47 AM

इस जीत के साथ ही जमैका की टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। आठ मैचों में यह जमैका की चौथी जीत है। 

Trending

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जमैका की टीम ने 20 ओवरों में 211 रन बनाए। ओपनर केनर लुईस ने 233.33 की स्टाइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 24 गेंदों में 5 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 56 रनों की पारी खेली।

इसके अलावा शमरह ब्रूक्स ने 29 गेंदों में 34 रन, आंद्रे रसेल ने 15 गेंदों में 31 रन और इमाद वसीम ने 10 गेदों में 27 रन की पारी खेली। जिसके चलते टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा।

किंग्स के लिए जेवर रॉयल और कदीम एलेने ने तीन-तीन विकेट, अल्जारी जोसेफ, रोस्टन चेस और केसरिक विलियम्स ने एक-एक विकेट हासिल किया।

जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट लूसिया किंग्स की शुरूआत अच्छी नहीं रही और 38 रन के कुल स्कोर पर कप्तान फाफ डु प्लेसिस (6) और आंद्रे फ्लैचर (30) आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद मार्क डेयल (33) ने रोस्टन चेस (30) के साथ पारी को थोड़ा संभाला और तीसरे विकेट के लिए 66 रन जोड़े। 104 रन के कुल स्कोर पर डेयल और चेस का विकेट गिरा। इसके बाद अगले 6 विकेट 52 रन के अंदर गिर गए।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

जमैका के लिए इमाद वसीम ने सबसे ज्यादा तीन विकेट, आंद्रे रसेल-कार्लोस ब्रैथवेट ने दो-दो और वीरसामी परमॉल ने एक विकेट हासिल किया। 

Advertisement

Advertisement