एडिलेड ओवल में खेले जा रहे दूसरे एशेज टेस्ट में बेशक ऑस्ट्रेलियाई टीम मज़बूत स्थिति में है लेकिन इस मैच में इंग्लैंड के अनुभवी खिलाड़ी जेम्स एंडरसन ने एक ऐसा कारनामा किया है जिसके चलते वो सुर्खियों में आ गए हैं। ये कारनामा उन्होंने गेंद से नहीं बल्कि बल्ले से किया है।
एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में अनोखा शतक जड़ चुके हैं। दरअसल, एंडरसन ने वो कमाल कर दिखाया है जो टेस्ट क्रिकेट इतिहास में कोई भी बल्लेबााज़ नहीं कर पाया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे एशेज टेस्ट की पहली पारी में एंडरसन ने सिर्फ पांच रन बनाए लेकिन इस दौरान वो नॉटआउट रहे जिसके चलते वो क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मैट में 100 बार नॉटआउट रहने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
एंडरसन के बाद टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार नॉटआउट होने का कारनामा वेस्टइंडीज के दिग्गज कर्टनी वॉल्श ने किया है। वो अपने करियर में 61 बार नॉटआउट रहे थे। हालांकि, एंडरसन उनसे ही नहीं बाकी बल्लेबाज़ों से भी काफी आगे निकल आए हैं। हालांकि, उनकी टीम दूसरे टेस्ट में काफी पीछे नजर आ रही है।