जेम्स एंडरसन ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में ऐसा कमाल करने वाले पहले गेंदबाज बने
सेंचुरियन, 26 दिसम्बर| इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन 150 टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं। एंडरसन ने यहां सुपरस्पोर्ट पार्क मैदान पर गुरुवार से मेजबान साउथ अफ्रीका के साथ शुरू हुए पहले टेस्ट में यह...
सेंचुरियन, 26 दिसम्बर| इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन 150 टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं। एंडरसन ने यहां सुपरस्पोर्ट पार्क मैदान पर गुरुवार से मेजबान साउथ अफ्रीका के साथ शुरू हुए पहले टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की।
एंडरसन ने अपना अंतिम टेस्ट एशेज सीरीज में खेला था, लेकिन इसके बाद वो चोटिल हो गए थे। वह लंबे समय बाद टेस्ट में लौटे हैं। चोट के बाद क्रिकेट में लौटे एंडरसन ने मैच की पहली गेंद पर ही डीन एल्गर को आउट कर दिया।
Trending
सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने के मामले में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न हैं, जिन्होंने 145 टेस्ट खेले हैं।
एंडरसन के साथी खिलाड़ी स्टुअर्ट ब्रॉड तीसरे नंबर पर हैं। ब्रॉड ने अब तक 135 टेस्ट मैच खेले हैं। वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज कर्टनी वाल्श इस मामले में 132 टेस्ट मैचों के साथ चौथे नंबर पर हैं।
Most Test matches by ‘bowlers’:
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) December 26, 2019
150* - James Anderson
145 - Shane Warne
135 - Stuart Broad
133 - Muttiah Muralitharan
132 - Anil Kumble#SAvEng
37 साल के एंडरसन इस मुकाम को छूने वाले नौवें अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी बन गए हैं।
उनसे पहले साउथ अफ्रीका के जैक्स कैलिस, भारत के सचिन तेंदुलकर, आस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ जैसे खिलाड़ी इस सूची में पहले ही जगह बना चुके हैं।
एंडरसन ने 20 साल की उम्र में टेस्ट डेब्यू किया था। उनका कहना है कि वह 2021 की एशेज सीरीज तक खेलना जारी रखना चाहते हैं।