जेम्स एंडरसन ने अंजिक्य रहाणे के OUT कर किया कमाल, टेस्ट इतिहास में दूसरी बार हुआ ऐसा
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने भारत के खिलाफ लीड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के चौथे दिन एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। एंडरसन ने दूसरी पारी में भारतीय उप-कप्तान अंजिक्य रहाणे को आउट कर...
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने भारत के खिलाफ लीड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट के चौथे दिन एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। एंडरसन ने दूसरी पारी में भारतीय उप-कप्तान अंजिक्य रहाणे को आउट कर इंग्लैड में अपने 400 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए हैं।
एंडरसन दूसरे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने देश में 400 टेस्ट विकेट हासिल किए हैं। उनसे पहले श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के यह कारनामा कर सके हैं। मुरलीधरन ने श्रीलंका में 493 विकेट चटकाए हैं। घर में सबसे ज्यादा विकेट केने के मामले में अनिल कुंबले (350) और स्टुअर्ट ब्रॉड (341) के लिए चौथे नंबर पर हैं।
Trending
एंडरसन ने पहली पारी में तीन विकेट अपने खाते में डाले थे।
Most Test wickets at home venues :
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) August 28, 2021
493 - Muthiah Muralitharan
400* - James Anderson
350 - Anil Kumble
341 - Stuart Broad
319 - Shane Warne
289 - Glenn McGrath
James Anderson becomes the 2nd bowler to take 400 Test wickets at home.
बता दें कि एंडरसन टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। उनसे आगे सिर्फ मुरलीधरन और शेन वॉर्न ही हैं। मौजूदा सीरीज में वह विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं।
इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट मैच में भारत को पारी और 76 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 2 सितंबर से केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा।