लॉर्ड्स टेस्ट में जेम्स एंडरसन ने रचा इतिहास, ऐसा कमाल करने वाले पहले गेंदबाज बने
12 अगस्त। लंदन (CRICKETNMORE) जेम्स एंडरसन ने भारत की दूसरी पारी में एक बार फिर कहर बरपाया और मुरली विजय को डक पर आउट कर भारत को पहला झटका दिया। स्कोरकार्ड जेम्स एंडरसन लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर टेस्ट में
12 अगस्त। लंदन (CRICKETNMORE) जेम्स एंडरसन ने भारत की दूसरी पारी में एक बार फिर कहर बरपाया और मुरली विजय को डक पर आउट कर भारत को पहला झटका दिया। स्कोरकार्ड
जेम्स एंडरसन लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर टेस्ट में 100 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं। गौरतलब है कि भारत की पहली पारी में एंडरसन ने 5 विकेट चटकाए थे।
Trending
हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बला की खूबसूरत, देखिए PHOTOS
इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 396 रन बनाए हैं और भारत पर 289 रन की बढ़त ले ली है। दूसरी पारी भी भी अब भारतीय टीम की संकट में हैं।
मुरली विजय दोनों पारियों में बिना कोई रन बनाए जेम्स एंडरसन की गेंद का शिकार बने हैं। पहली पारी में जेम्स एंडरसन ने क्लिन बोल्ड किया था तो वहीं दूसरी पारी में एंडरसन ने शानदार गेंद पर विकेटकीपर के हाथों कैच कराकर मुरली विजय को पवेलियन की राह दिखाई है।
Players taking 100-plus wickets at a venue in Tests:
— Umang Pabari (@UPStatsman) August 12, 2018
166 - Muralitharan, Colombo (SSC)
117 - Muralitharan, Kandy
111 - Muralitharan,, Galle
100 - JAMES ANDERSON, Lord's*#ENGvIND