जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने भारत के खिलाफ ओवल में खेले जा चौथे टेस्ट की पहली पारी में एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। एंडरसन ने 12 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 1 रन बनाए। इसके साथ ही वह टेस्ट में 100 बार नाबाद पवेलियन लौटने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं।
इस लिस्ट में उनके आसपास कोई भी खिलाड़ी नहीं हैं। दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के कोर्टनी वॉल्श हैं, जो अपने टेस्ट करियर में 61 बार नाबाद पवेलियन लौटे थे।
Most times remaining notout in Test cricket :
— Rhitankar Bandyopadhyay (@rhitankar8616) September 3, 2021
100* - James Anderson
61 - Courtney Walsh
56 - Muthiah Muralitharan
55 - Bob Willis
52 - Chris Martin
51 - Glenn McGrath
49 - Shivnarine Chanderpaul
Anderson becomes the first player to remain notout 100 time in Tests.#ENGvsIND
बता दें कि इस मुकाबले में ही एंडरसन ने घर में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड अपन नाम किया है। इंग्लैंड में उनका यह 95वां टेस्ट मैच हैं। एंडरसन ने इस मामले में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड ध्वस्त किया। इसके अलावा एंडरसन के नाम इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड भी है।