Advertisement
Advertisement
Advertisement

जेम्स एंडरसन का टेस्ट में अनोखा 100, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने

जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने भारत के खिलाफ ओवल में खेले जा चौथे टेस्ट की पहली पारी में एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। एंडरसन ने 12 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 1 रन बनाए। इसके साथ ही

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma September 03, 2021 • 22:05 PM
James Anderson becomes the first player to remain notout 100 time in Tests
James Anderson becomes the first player to remain notout 100 time in Tests (Image Source: Twitter)
Advertisement

जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने भारत के खिलाफ ओवल में खेले जा चौथे टेस्ट की पहली पारी में एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। एंडरसन ने 12 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 1 रन बनाए। इसके साथ ही वह टेस्ट में 100 बार नाबाद पवेलियन लौटने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं।

इस लिस्ट में उनके आसपास कोई भी खिलाड़ी नहीं हैं। दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के कोर्टनी वॉल्श हैं, जो अपने टेस्ट करियर में 61 बार नाबाद पवेलियन लौटे थे। 

Trending


बता दें कि इस मुकाबले में ही एंडरसन ने घर में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड अपन नाम किया है। इंग्लैंड में उनका यह 95वां टेस्ट मैच हैं। एंडरसन ने इस मामले में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड ध्वस्त किया। इसके अलावा एंडरसन के नाम इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड भी है। 

दूसरे दिन 3 विकेट पर 53 रनों से आगे खेलने उतरी इंग्लैंड ने पहली पारी में 290 रन बनाए। मेजबान टीम के लिए ओली (81) और क्रिस वोक्स (50) ने शानदार अर्धशतक जड़ा। इसके साथ इंग्लैंड ने पहली पारी में 99 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। भारत पहली पारी में सिर्फ 191 रन ही बना पाई थी। 


Cricket Scorecard

Advertisement