मौजूदा साल 2024 में कई दिग्गज क्रिकेटर्स ने रिटायरमेंट लेकर अपने फैंस को निराश किया। हालांकि, सबसे ज्यादा अगर किसी क्रिकेटर की रिटायरमेंट से फैंस हैरान हुए तो वो इंग्लैंड के महान तेज़ गेंदबाज जेम्स एंडरसन रहे जिन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से पहले हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम ने बता दिया था कि अब वो टेस्ट क्रिकेट में खेलने की इंग्लैंड की प्लानिंग में नहीं हैं।
हालांकि, एंडरसन तो एशेज 2025 तक की प्लानिंग कर चुके थे और इस बीच वो श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के लिए भी खुद को फिट कर रहे थे लेकिन एंडरसन के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट ही विदाई टेस्ट बना दिया। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने एशेज 2025 को ध्यान में रखते हुए तेज गेंदबाजी में बदलाव की बात कही थी जिसके बाद एंडरसन को रिटायरमेंट लेनी पड़ी।
टीम प्रबंधन को इस बात पर काफी संदेह था कि एंडरसन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए फिट होंगे या नहीं, जो लगभग 18 महीने दूर थी। इस बीच, दिग्गज तेज गेंदबाज का संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं था, लेकिन टीम प्रबंधन ने उन्हें अंतिम चेतावनी दी थी, इसलिए उनके पास कोई और विकल्प नहीं था। अब अपनी रिटायरमेंट पर एंडरसन ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है और बताया कि वो 2025 में एशेज खेलना चाहते थे, लेकिन टीम प्रबंधन ने उन्हें इस दौड़ से बाहर कर दिया।