जेम्स एंडरसन ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड,145 साल में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने
इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ माउंट मॉन्गनुई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। 40 साल के एंडरसन ने पहले दिन 7
इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ माउंट मॉन्गनुई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। 40 साल के एंडरसन ने पहले दिन 7 ओवर गेंदबाजी की और सिर्फ 10 रन देकर केन विलियमसन और हेनरी निकल्स को अपना शिकार बनाया। इसके साथ ही उन्होंने कई खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
145 साल में ऐसा करने वाले तीसरे तेज गेंदबाज
Trending
एंडरसन टेस्ट इतिहास में 40 साल से ज्यादा की उम्र में 20 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा सिडनी बर्न्स (49 विकेट) और जेफ्री चुब (21) ने ही किया था।
ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज
एंडरसन इस टेस्ट में इंग्लैंड के लिए पहला ओवर डाला। वह पहले गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने 150 टेस्ट मैच में टीम का पहला ओवर डाला है। इस लिस्ट में उनके बाद भारतीय ऑलराउंडर कपिल देव का नाम आता है, जिन्होंने 123 टेस्ट में पहला ओवर डाला था।
Most times bowling a team's first over of a Test match
— Swamp (@sirswampthing) February 16, 2023
150 - JAMES ANDERSON
123 - Kapil Dev
103 - Glenn McGrath
101 - Chaminda Vaas
80 - Richard Hadlee
@englandcricket #NZvENG
लगातार 21 साल एक विकेट
2003 में डेब्यू करने वाले एंडरसन ने लगातार 21 साल टेस्ट में विकेट चटकाने का सिलसिला जारी रखा है। इस दौरान उन्होंने तीन बार एक साल 50 या उससे ज्यादा टेस्ट विकेट चटकाए हैं।
What A Legend! #CricketTwitter #NZvENG #England #JamesAnderson pic.twitter.com/ftmXtQ3qNl
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 16, 2023
कर्टली एम्ब्रोस की बराबरी की
एंडरसन ने आठवीं बार केन विलियमसन को अपना शिकार बनाया। टेस्ट में 12 अलग-अगल बल्लेबाजों को 8 या उससे ज्यादा बार आउट करने के मामले में एंडरसन ने कर्टली एम्ब्रोस की बराबरी कर ली है। शेन वॉर्न ही अब इस लिस्ट में उनसे आगे हैं। शेन वॉर्न ने टेस्ट में 15 अलग-अलग बल्लेबाजों को 8 या उससे ज्यादा बार आउट किया है।
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
न्यूजीलैंड ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 37 रन बना लिए हैं। मेजबान टीम अभी भी 288 रन पीछे हैं। दिन का खेल खत्म होने पर डेवोन कॉनवे (17 रन) और नील वैग्नर (3 रन) नाबाद पेवलियन लौटे। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 325 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी। हैरी ब्रूक ने 89 रन और बेन डकेट ने 84 रन की पारी खेली।