21 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ विशाखापत्तनम टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाड़ी जेम्स एंडरसन ने 110 साल पुराने एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। एंडरसन विशाखापत्तनम टेस्ट मैच की दोनों पारियों में पहली गेंद पर आउट हुए। जिसे टेस्ट मैच में “किंग पेयर” कहा जाता है। भारत के स्पिन गेंदबाजों पर लगा बॉल टेम्परिंग का आरोप
इसके साथ ही उन्होंने 110 साल पुराने इस अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी की। इससे पहले इंग्लैंड की तरफ से में एर्नी हेयस ने साल 1906 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में किंग पेयर बनाया था। वह इस मुकाबले की दोनों पारियों में अपनी पहली गेंद पर ही पवेलियन लौट गए थे। OMG: कोहली ने दूसरे टेस्ट मैच में अंपायर पर दिखाई अपनी दादागिरी, गुस्सा होकर किया हंगामा
वह इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास के चौथे खिलाड़ी हैं जिन्होंने किंग पेयर बनाया है। सबसे पहले 1892 में विलियम एटवेल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट मैच की दोनों पारियों में बिना खाता खोले आउट हुए थे। इसके बाद 1895 में बॉबी पील ने ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ पर्थ टेस्ट मैच में इस अनचाहे रिकॉर्ड की लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया था। OMG: मोहम्मद शमी ने बनाया बल्लेबाजी से वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने