VIDEO: जेम्स एंडरसन ने पहली गेंद पर किया विराट कोहली को OUT, टूटा धोनी का अनचाहा रिकॉर्ड
भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज के मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट की पहली पारी में फ्लॉप रहे। दूसरे दिन के खेल के दौरान बल्लेबाजी करने उतरे कोहली पहली ही गेंद पर जेम्स
भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज के मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट की पहली पारी में फ्लॉप रहे। दूसरे दिन के खेल के दौरान बल्लेबाजी करने उतरे कोहली पहली ही गेंद पर जेम्स एंडरसन (James Anderson) का शिकार बन गए। एंडरसन ने उन्हें विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच आउट कराया।
इसके साथ ही कोहली टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। यह नौंवी बार है जब कोहली बतौर कप्तान खेलते हुए टेस्ट में 0 के स्कोर पर आउट हुए हैं। उन्होंने एमएस धोनी, माइक एथरटन और हैंसी क्रोनिए को पीछे छोड़ा। यह तीनों पूर्व खिलाड़ी बतौर कप्तान टेस्ट में 8-8 बार 0 पर आउट हुए थे।
Trending
Most Ducks as Captain in Test cricket:-
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) August 5, 2021
13: Stephen Fleming
10: Graeme Smith
09: Virat Kohli*
08: MS Dhoni
08: Mike Atherton
08: Hansie Cronje#ENGvIND
इसके अलावा कोहली 2021 में सबसे ज्यादा 0 पर आउट होने वाले कप्तान बन गए हैं। इस साल वह चौथी बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं। उनके बाद दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम हैं, जो इस साल तीन बार 0 पर आउट हुए हैं।
कोहली टेस्ट में एंडरसन का 619वां शिकार बने, इसके साथ ही वह सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। पूर्व भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले के नाम टेस्ट क्रिकेट में 619 विकेट दर्ज हैं।
Getting rid of Virat Kohli on golden duck is just massive, no wonder Jimmy was pumped up.pic.twitter.com/ZpcULtjr75
— Mani (@TweetsMani14) August 5, 2021
भारत ने दूसरे दिन स्टंप्स तक चार विकेट पर 125 रन बनाए हैं और वह अभी 58 रन पीछे चल रहा है। भारत ने इंग्लैंड की पहली पारी पहले ही दिन 183 रन पर ढेर कर दी थी। दिन का खेल खत्म होने तक केएल राहुल 151 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 57 रन और ऋषभ पंत आठ गेंदों पर एक चौके के सहारे सात रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन को दो विकेट और ओली रॉबिंसन को अबतक एक विकेट मिला है।