James Anderson (Twitter)
ब्रिजटाउन, 24 जनवरी (CRICKETNMORE)| टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने गुरुवार को यहां वेस्टइंडीज के साथ जारी पहले टेस्ट मैच में एक और उपलब्धि अपने नाम दर्ज कर ली है। वह अपने देश के लिए एक पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी इयान बॉथम के बराबर पहुंच गए हैं।
बाथम ने 102 मैचों में 27 बार एक पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए थे। एंडरसन ने 146 मैचों में उनके इस रिकार्ड की बराबरी कर ली है।
एंडरसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को मेजबान टीम की पहली पारी में अल्जारी जोसेफ को आउट कर यह रिकार्ड अपने नाम किया।