विराट कोहली और अंपायर के साथ जेम्स एंडरसन ने की बदतमीजी, मिली अब ये बड़ी सजा Images (Twitter)
9 सितंबर। पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन विराट कोहली का विकेट ना मिलने पर जेम्स एंडरसन ने अंपायर धर्मसेना के फैसले पर असहमती जताई थी। जिसके बाद मैच रेफरी ने एंडरसन पर जुर्माना लगा दिया है।
जेम्स एंडरसन पर मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना लगा है और साथ ही उनको 2.1.5 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। गौरतलब है कि भारत की पारी के 29वें ओवर में विराट कोहली को एल्बीडब्लू आउट करने की अपील जेम्स एंडरसन ने की जिसे धर्मसेना ने नकार दिया।