विराट कोहली और अंपायर के साथ जेम्स एंडरसन ने की बदतमीजी, मिली अब ये बड़ी सजा
9 सितंबर। पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन विराट कोहली का विकेट ना मिलने पर जेम्स एंडरसन ने अंपायर धर्मसेना के फैसले पर असहमती जताई थी। जिसके बाद मैच रेफरी ने एंडरसन पर जुर्माना लगा दिया है। स्कोरकार्ड जेम्स एंडरसन पर मैच फीस का
9 सितंबर। पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन विराट कोहली का विकेट ना मिलने पर जेम्स एंडरसन ने अंपायर धर्मसेना के फैसले पर असहमती जताई थी। जिसके बाद मैच रेफरी ने एंडरसन पर जुर्माना लगा दिया है।
Trending
जेम्स एंडरसन पर मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना लगा है और साथ ही उनको 2.1.5 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। गौरतलब है कि भारत की पारी के 29वें ओवर में विराट कोहली को एल्बीडब्लू आउट करने की अपील जेम्स एंडरसन ने की जिसे धर्मसेना ने नकार दिया।
दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
जिसके बाद जो रूट ने डीआरएस ली और टीवी रिप्ले में साफ पता चल रहा था कि विराट कोहली एक तरह से एल्बी डब्लू हैं। लेकिन टीवी अंपायर ने अंपायर कॉल का निर्णय लिया और कोहली आउट होने से बच गए।
ऐसे में जेम्स एंडरसन काफा खफा हो गए और अपने गुस्से का इजहार अंपायर और कोहली के सामने करने लगे थे।
— Gentlemen's Game (@DRVcricket) September 8, 2018