India vs England 2nd Test: इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने भारत के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में शुभमन गिल (Shubman Gill) को आउट कर एक खास रिकॉर्ड बना दिया। एंडरसन ने 41 साल 187 दिन की उम्र में यह विकेट लिया।
30 साल बाद ऐसा हुआ है जब किसी पुरुष क्रिकेटर ने 41वें बर्थडे के बाद टेस्ट में विकेट हासिल किया है। इससे पहले साल 1994 में इंग्लैंड के ही ग्राहम गूच ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा में खेले गए टेस्ट मैच में यह कारनामा किया था।
बता दें कि यह पांचवीं बार है जब टेस्ट में एंडरसन ने गिल को अपना शिकार बनाया है। गिल ने 46 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 34 रन की पारी खेली।
2003 में डेब्यू करने वाले एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में लगातार 22 साल तक कम से कम एक विकेट जरूर लिया है। विशाखापत्तनम टेस्ट में खेल रहे रेहान अहमद और शोएब बशीर तब पैदा भी नहीं हुए थे, जब एंडरसन ने अपने टेस्ट करियर की शुरूआत की थी।
James Anderson is the first men's cricketer to take a Test wicket after their 41st birthday since November 1994 (Graham Gooch vs AUS at the Gabba).#INDvENG
— Nic Savage (@nic_savage1) February 2, 2024