Advertisement

एशेज : पांचवें टेस्ट के लिए एंडरसन की टीम में वापसी

इंग्लैंड के सर्वाधिक सफल तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी एशेज श्रृंखला के

Advertisement
जेम्स एंडरसन
जेम्स एंडरसन ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 09, 2015 • 02:14 PM

लंदन, 9 अगस्त -| इंग्लैंड के सर्वाधिक सफल तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी एशेज श्रृंखला के पांचवें टेस्ट के लिए टीम में वापसी की है। एंडरसन चोट के कारण ट्रेंट ब्रिज में हुए चौथे टेस्ट मैच में नहीं खेल सके थे, जिसे इंग्लैंड ने पारी और 78 रनों के बड़े अंतर से मैच के तीसरे दिन शनिवार को जीत लिया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 09, 2015 • 02:14 PM

इंग्लैंड पांच मैचों की श्रृंखला में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर चुका है।

Trending

इंग्लैंड के चयनकर्ता जेम्स व्हाइटेकर ने रविवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा, "चयनकर्ताओं की ओर से मैं एलिस्टर कुक और मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस को पिछले मैच में मिली जीत के लिए बधाई देना चाहूंगा। आस्ट्रेलिया से एशेज खिताब वापस छीनना शानदार उपलब्धि है, जो पिछले 18 महीनों को दौरान खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों की कड़ी मेहनत का फल है।"

उन्होंने कहा, "एंडरसन के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है और चूंकि पांचवां टेस्ट शुरू होने में 10 दिन का समय है, इसलिए द ओवल में उनके खेलने की पूरी संभावना है। श्रृंखला पर कब्जा जमा लेने के बावजूद हम मौजूदा टीम में कोई बदलाव नहीं करेंगे।"

(आईएएनएस)

Advertisement

TAGS
Advertisement