James Franklin All Time XI: न्यूजीलैंड के पूर्व गेंदबाज जेम्स फ़्रेंकलिन ने अपनी ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन चुनी है। जेम्स फ़्रेंकलिन जिन्होंने अपनी धारधार गेंदबाजी से कीवी टीम के लिए कई मैचों में अहम योगदान दिया उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन देशों के खिलाड़ियों पर सबसे ज्यादा भरोसा जताया है। उनकी टीम में न्यूजीलैंड, भारत और ऑस्ट्रेलिया के तीन-तीन खिलाड़ी शामिल हैं।
जेम्स फ़्रेंकलिन ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को शामिल करके अपनी टीम को मजबूती प्रदान की है। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा द्रविड़ जेम्स फ़्रेंकलिन की टीम में शामिल होने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। वहीं टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह भी जेम्स फ़्रेंकलिन का भरोसा जीतने में कामयाब हो पाए हैं।
जेम्स फ़्रेंकलिन ने अपनी इस टीम का का कप्तान विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम को बनाया है। बता दें कि जेम्स फ़्रेंकलिन ने न्यूज़ीलैंड के लिए 175 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जेम्स फ़्रेंकलिन ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में मिलकर 2500 से ज्यादा रन बनाए हैं वहीं उनके नाम 180 विकेट भी दर्ज हैं।
