Kings XI Punjab (Kings XI Punjab)
जिम्मी निशम न्यूजीलैंड की तरफ से आईपीएल 2020 की नीलामी में बिकने वाले एकमात्र खिलाड़ी है और उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब ने महज 50 लाख रुपये में खरीद था। निशम कुछ दिन पहले ही यूएई पहुँचे है और अब वो अपने 6 दिन के क्वारंटाइन समय को पूरा कर रहे है। निशम 6 साल बाद आईपीएल में वापसी कर रहे है।
निशम ने अभी हाल में इंटरव्यू देते हुए किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से आईपीएल में खेलने की अपनी खुशी जाहिर की है।
निशम ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए हुए एक इंटरव्यू में कहा कि, "मैं बहुत दिनों बाद वापसी कर रहा हूँ। यह बहुत रोमांचक बात है कि मैं एक नए और एक अनुभवी खिलाड़ी के तौर पर वापसी कर रहे है। मैंने इससे पहले दिल्ली के लिए खेला था। मुझे पता नहीं था कि सफल होने के लिए मुझे और क्या करना चाहिए था। तब मेरे सामने बड़ी चुनौतियां थी।"