VIDEO: जेम्स पैटिनसन को 'बेमतलब' बल्लेबाज को गेंद मारना पड़ा भारी, बोर्ड ने लगाया 1 मैच का बैन और जुर्माना
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने विक्टोरिया के तेज गेंदबाज जेम्स पैटिनसन (James Pattinson) पर न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ मेलबर्न में खेले गए शेफील्ड शील्ड के मुकाबले के दौरान आचार संहिता के उलंघ्घन करने के चलते एक मैच का बैन लगाया...
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने विक्टोरिया के तेज गेंदबाज जेम्स पैटिनसन (James Pattinson) पर न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ मेलबर्न में खेले गए शेफील्ड शील्ड के मुकाबले के दौरान आचार संहिता के उलंघ्घन करने के चलते एक मैच का बैन लगाया है। इसके चलते वह 12 नवंबर को न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ होने वाले मार्श कप के मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे।
इस मुकाबले के आखिरी दिन (8 नवंबर) न्यू साउथ वेल्स के ओपनिंग बल्लेबाज डेनियल ह्यूज (Daniel Hughes) को गेंदबाजी करने के दौरान पैटिनसन ने उनके द्वारा खेले गए शॉट को रोककर स्टम्पस की तरफ गेंद मारी थी। डिफेंसिव शॉट खेलने के बाद ह्यूज रन लेने की कोशिश भी नहीं कर रहे थे, फिर भी पैटिनसन ने बेमतलब थ्रो मारा,जो सीधा उन्हें जाकर लगा। इसके बाद ह्यूज काफी तकलीफ में दिखे ।
Trending
हालांकि पैटिनसन ने उनसे तुरंत मांफी माग ली थी, लेकिन ह्यूज उनकी इस हरकत से थोड़ा नाराज नजर आए।
Ouch!
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 8, 2021
Daniel Hughes 71* (283) continues to defy Victoria despite copping this throw from James Pattinson in the second session #SheffieldShield pic.twitter.com/ChTkupId1n
पैटिनसन को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.7 के उलंघ्घन का दोषी पाया गया है। जो एक मुकाबले के दौरान अनुचित और खतरनाक तरीके से एक खिलाड़ी के पास गेंद थ्रो करने से जुड़ा है। उन्हें लेवल 2 के अपराध का दोषी पाया गया है। एक मैच के बैन के अलावा पैटिनसन पर 100 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया है।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
पैटिनसन ने इस मुकाबले में तीन विकेट चटकाए थे। बता दें कि उन्होंने पिछले साल ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया है।