26 साल की उम्र में जेम्स टेलर ने क्रिकेट से लिया संन्यास
12 अप्रैल, नई दिल्ली। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज जेम्स टेलर ने दिल से जुड़ी एक गंभीर बीमारी के कारण इंटरनेशनल क्रिकेट संन्यास का एलान कर दिया। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को आधिकारिक तौर इस बात की
12 अप्रैल, नई दिल्ली। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज जेम्स टेलर ने दिल से जुड़ी एक गंभीर बीमारी के कारण इंटरनेशनल क्रिकेट संन्यास का एलान कर दिया। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को आधिकारिक तौर इस बात की पुष्टि की है।
सोमवार को हुई एक जांच में पाया गया है कि टेलर दिल की गंभीर बीमारी Arrhythmogenic Right Ventricular Arrhythmia (ARVA) से पीड़ित हैं। और आने वाले दिनों में उनकी सर्जरी की जाएगी।
Trending
26 वर्षीय जेम्स टेलर ने इंग्लैंड की तरफ से 7 टेस्ट मैच और 27 वन डे खेले थे। अपने शानदार प्रदर्शन के चलते वह टेस्ट टीम रेगुलर सदस्य बन गए थे। कुछ समय पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई चार मैचों की टेस्ट सीरीज में वह हर मैच में टीम का हिस्सा थे।
इस जैसी बीमारी के चलते ही 2012 में पूर्व फुटबॉलर फैबरिस मुआम्बा की एफए कप के दौरान 2012 में मैदान पर ही मौत हो गई थी।
जेम्स टेलर ने खुद ट्वीट करके अपने संन्यास औऱ बीमारी के बारे में बताया। टेलर ने ट्विटर पर लिखा
“ये हफ़्ता मेरे ज़िंदगी का सबसे मुश्किल है, मेरी दुनिया में उथल-पुथल चल रही, लेकिन मैं यहां रहने के लिए हूं और जूझता रहूंगा।
Safe to say this has been the toughest week of my life! My world is upside down. But I'm here to stay and I'm battling on! #lifestooshort