Advertisement
Advertisement
Advertisement

26 साल की उम्र में जेम्स टेलर ने क्रिकेट से लिया संन्यास

12 अप्रैल, नई दिल्ली। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज जेम्स टेलर ने दिल से जुड़ी एक गंभीर बीमारी के कारण इंटरनेशनल क्रिकेट संन्यास का एलान कर दिया। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को आधिकारिक तौर इस बात की

Advertisement
26 साल की उम्र में जेम्स टेलर ने क्रिकेट से लिया संन्यास
26 साल की उम्र में जेम्स टेलर ने क्रिकेट से लिया संन्यास ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 12, 2016 • 04:43 PM

12 अप्रैल, नई दिल्ली। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज जेम्स टेलर ने दिल से जुड़ी एक गंभीर बीमारी के कारण इंटरनेशनल क्रिकेट संन्यास का एलान कर दिया। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को आधिकारिक तौर इस बात की पुष्टि की है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 12, 2016 • 04:43 PM

सोमवार को हुई एक जांच में पाया गया है कि टेलर दिल की गंभीर बीमारी Arrhythmogenic Right Ventricular Arrhythmia (ARVA) से पीड़ित हैं। और आने वाले दिनों में उनकी सर्जरी की जाएगी। 

Trending

26 वर्षीय जेम्स टेलर ने इंग्लैंड की तरफ से 7 टेस्ट मैच और 27 वन डे खेले थे। अपने शानदार प्रदर्शन के चलते वह टेस्ट टीम रेगुलर सदस्य बन गए थे। कुछ समय पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई चार मैचों की टेस्ट सीरीज में वह हर मैच में टीम का हिस्सा थे। 

इस जैसी बीमारी के चलते ही 2012 में पूर्व फुटबॉलर फैबरिस मुआम्बा की एफए कप के दौरान 2012 में मैदान पर ही मौत हो गई थी। 

जेम्स टेलर ने खुद ट्वीट करके अपने संन्यास औऱ बीमारी के बारे में बताया। टेलर ने ट्विटर पर लिखा

“ये हफ़्ता मेरे ज़िंदगी का सबसे मुश्किल है, मेरी दुनिया में उथल-पुथल चल रही, लेकिन मैं यहां रहने के लिए हूं और जूझता रहूंगा।

Advertisement

TAGS
Advertisement