26 साल की उम्र में जेम्स टेलर ने क्रिकेट से लिया संन्यास ()
12 अप्रैल, नई दिल्ली। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज जेम्स टेलर ने दिल से जुड़ी एक गंभीर बीमारी के कारण इंटरनेशनल क्रिकेट संन्यास का एलान कर दिया। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को आधिकारिक तौर इस बात की पुष्टि की है।
सोमवार को हुई एक जांच में पाया गया है कि टेलर दिल की गंभीर बीमारी Arrhythmogenic Right Ventricular Arrhythmia (ARVA) से पीड़ित हैं। और आने वाले दिनों में उनकी सर्जरी की जाएगी।
26 वर्षीय जेम्स टेलर ने इंग्लैंड की तरफ से 7 टेस्ट मैच और 27 वन डे खेले थे। अपने शानदार प्रदर्शन के चलते वह टेस्ट टीम रेगुलर सदस्य बन गए थे। कुछ समय पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई चार मैचों की टेस्ट सीरीज में वह हर मैच में टीम का हिस्सा थे।