James Aderson ()
लंदन, 2 मार्च (Cricketnmore)। इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट के भविष्य को लेकर चिंतित हैं। एंडरसन का मानना है कि टी-20 क्रिकेट से ज्यादा कमाई होने के कारण युवा खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट से दूर हो सकते हैं।
बीबीसी ने एंडरसन के हवाले से बताया, "मैं प्रार्थना करता हूं कि खिलाड़ियों में टेस्ट क्रिकेट को लेकर प्रेम बरकरार रहे।"
इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज आदिल रशीद और बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने क्रिकेट के सीमित ओवर के प्रारूप को अधिक समय देने के लिए पिछले महीने इंग्लैंड की प्रथम श्रेणी क्रिकेट में खेलने से इनकार कर दिया था।