Jamie Overton & Craig Overton ()
लंदन, 16 जून (आईएएनएस)| इंग्लैंड ने न्यूजीलैंज के साथ आखिरी दो एकदिवसीय मैचों के लिए काउंटी क्लब सोमेरसेट के तेज गेंदबाज जेमी ओवर्टन को टीम में शामिल किया है। जेमी के जुड़वा भाई क्रेग पहले से ही इस श्रृंखला के लिए इंग्लिश टीम के सदस्य हैं।
दोनों ही खिलाड़ियों ने हालांकि अभी तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण नहीं किया है। ऐसे में बुधवार को चौथे एकदिवसीय के लिए दोनों भाई अगर अंतिम एकादश में चुने जाते हैं तो यह पहली बार होगा जब इंग्लैंड टीम की ओर से जुड़वा भाई खेल रहे होंगे।
जेमी को मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या से जूझ रहे लियाम प्लंकेट के स्थान पर इंग्लिश टीम में शामिल किया गया है। वहीं, क्रेग को दूसरे एकदिवसीय के बाद चोटिल क्रिस जॉर्डन की जगह पर शामिल किया गया था।