India vs England 3rd Test: इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जैमी स्मिथ (Jamie Smith) ने भारत के खिलाफ लॉर्ड्स स्टेडियम में तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 56 गेंदों में छह चौकों की मदद से 51 रन की पारी खेली। इस ताबड़तोड़ पारी के दम पर स्मिथ ने खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
स्मिथ ने 3 मैच की 5 पारियों में 135.67 की औसत से 407 रन बनाए हैं औऱ सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। वह इंग्लैंड के 148 साल के टेस्ट इतिहास के तीसरे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए, जिन्होंने इंग्लैंड के लिए एक सीरीज में 400 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं।
इससे पहले एलेक स्टीवर्ट ने साल 1998 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 465 रन बनाए। वहीं एल एमस ने 1930 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 417 रन बनाए थे।
जेमी स्मिथ एक टेस्ट सीरीज़ में 400+ रन बनाने वाले सिर्फ़ तीसरे इंग्लिश विकेटकीपर:
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) July 12, 2025
एलेक स्टीवर्ट – 465, vs साउथ अफ्रीका, 1998
एल एमस – 417 vs वेस्टइंडीज, 1930
जेमी स्मिथ-407* vs भारत, 2025 pic.twitter.com/BGn4fXqapR