Jammu and Kashmir beat Uttar Pradesh by 8 wickets in Syed Mushtaq Ali Trophy 2021 (Indian Batsman Abdul Samad)
आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले अब्दुल समद (Abdul Samad) के नाबाद 54 रनों की पारी के दम पर जम्मू एवं कश्मीर ने गुरुवार को यहां केएससीए क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट के एलीट ग्रुप-ए मैच में उत्तर प्रदेश को आठ विकेट से हरा दिया। देखें पूरा स्कोरकार्ड
उत्तर प्रदेश की तीन मैचों में यह लगातार तीसर हार है और टीम तालिका में सबसे नीचे है। जम्मू कश्मीर की तीन मैचों में यह दूसरी जीत है और वह आठ अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है।
उत्तर प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 124 रन का स्कोर बनाया। टीम के लिए कप्तान प्रियम गर्ग ने सर्वाधिक 35, शुभम चौबे ने 28, माधव कौशिक ने 26 और आर्यन जुयाल ने नाबाद 22 रन बनाए।