सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए आईपीएल 2024 फाइनल को देखने के लिए कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ पहुंची थी और इन सेलिब्रिटीज़ में जाह्ववी कपूर का नाम भी शामिल रहा। जाह्नवी केकेआर को सपोर्ट करने के लिए पहुंची थी और इस मैच के दौरान कैमरामैन ने भी उन पर कई बार फोकस किया।
इसी कड़ी में जाह्ववी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने पैट कमिंस का आसान सा कैच छोड़ा वैसे ही जाह्नवी की तरफ कैमरा गया और उनका रिएक्शन देखने लायक था। जाह्नवी को यकीन ही नहीं हुआ कि स्टार्क ने इतना आसान कैच छोड़ दिया। इस दौरान उनका मुंह खुला का खुला रह गया।
ये घटना SRH की पारी के 16वें ओवर के दौरान घटी जब कमिंस ने सुनील नारायण की गेंद पर लॉन्ग ऑन की तरफ हवाई शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन गेंद सीधा स्टार्क के हाथों में जा रही थी लेकिन कमिंस की किस्मत अच्छी रही कि उन्होंने इस आसान से कैच को टपका दिया। इस घटना का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
Janhvi Kapoor couldn't believe what she just witnessed #KKRvSRH #TATAIPL #IPLonJioCinema #IPLFinalonJioCinema #IPLFinal pic.twitter.com/2QJvjxApRg
— JioCinema (@JioCinema) May 26, 2024