VIDEO: श्रीलंकाई बैटर खुद ही चल पड़ा पवेलियन, बाद में पता चला नॉटआउट थे लियानागे
भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में श्रीलंका के युवा बल्लेबाज जनिथ लियानागे अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन वो जिस तरह से आउट हुए उससे वो खुद भी नाखुश होंगे।
भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मैच के दौरान श्रीलंका की टीम मुश्किलों में नजर आ रही है। पथुम निस्सांका के अर्द्धशतक के अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज लड़ने का जज्बा ना दिखा पाया। टॉप ऑर्डर तो मानो ताश के पत्तों की तरह ढह गया। इस दौरान श्रीलंका की किस्मत ने भी उनका साथ नहीं दिया।
दरअसल, हुआ ये कि अच्छी बल्लेबाजी कर रहे जनिथ लियानागे ने अपना विकेट टीम इंडिया को गिफ्ट कर दिया। लियानागे आउट नहीं थे लेकिन वो अंपायर के आउट देने से पहले ही पवेलियन की तरफ चल पड़े जिसके चलते अंपायर ने भी अपनी उंगली खड़ी कर दी और जब बाद में टीवी रिप्ले देखा गया तो पता चला कि लियानागे नॉटआउट थे। ये नज़ारा देखकर श्रीलंका के डगआउट ने अपना माथा पकड़ लिया।
Trending
ये घटना 35वें ओवर की दूसरी गेंद पर देखने को मिली जब अक्षर पटेल की एक गेंद लियानागे के बल्ले के काफी करीब से होते हुए स्लिप में खड़े रोहित शर्मा के हाथों में चली गई। भारतीय कप्तान और टीम ने अपील की लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया लेकिन जैसे ही रोहित डीआरएस लेने का सोच रहे थे उससे पहले ही लियानागे पवेलियन की तरफ चल पड़े और अंपायर ने भी अपनी उंगली खड़ी कर दी।
Janith Liyanage walked off even after being given not-out. And he was actually not out.
— Silly Point (@FarziCricketer) August 2, 2024
Forget Indian batters with the ball, even opponent batters are taking their own wicket. Gambhir era is going too far. pic.twitter.com/8snURP6ixG
Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024
हालांकि, बाद में टीवी रिप्ले देखने पर पता चला कि लियानागे के बल्ले और गेंद का संपर्क हुआ ही नहीं था बल्कि गेंद से पहले उनका बल्ला ज़मीन पर टकराया था और उसी का स्पाइक अल्ट्रा एज पर नजर भी आया। ये पूरी घटना देखकर श्रीलंका का खेमा काफी निराश नजर आय़ा और सोशल मीडिया पर भी लियानागे का विकेट चर्चा का विषय बन गया। लियानागे ने आउट होने से पहले 26 गेंदों में 20 रनों की पारी खेली।