Janith liyanage controversy
Advertisement
VIDEO: श्रीलंकाई बैटर खुद ही चल पड़ा पवेलियन, बाद में पता चला नॉटआउट थे लियानागे
By
Shubham Yadav
August 02, 2024 • 17:32 PM View: 695
भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मैच के दौरान श्रीलंका की टीम मुश्किलों में नजर आ रही है। पथुम निस्सांका के अर्द्धशतक के अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज लड़ने का जज्बा ना दिखा पाया। टॉप ऑर्डर तो मानो ताश के पत्तों की तरह ढह गया। इस दौरान श्रीलंका की किस्मत ने भी उनका साथ नहीं दिया।
दरअसल, हुआ ये कि अच्छी बल्लेबाजी कर रहे जनिथ लियानागे ने अपना विकेट टीम इंडिया को गिफ्ट कर दिया। लियानागे आउट नहीं थे लेकिन वो अंपायर के आउट देने से पहले ही पवेलियन की तरफ चल पड़े जिसके चलते अंपायर ने भी अपनी उंगली खड़ी कर दी और जब बाद में टीवी रिप्ले देखा गया तो पता चला कि लियानागे नॉटआउट थे। ये नज़ारा देखकर श्रीलंका के डगआउट ने अपना माथा पकड़ लिया।
Advertisement
Related Cricket News on Janith liyanage controversy
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement