इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने शानदार वापसी कर ली है। उमेश यादव ने तीन इंग्लिश गेंदबाज़ों को आउट करके भारत की मैच में वापसी करवा दी है। हालांकि, इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाज़ों के अलावा एक बार फिर ज़ारवो ने सुर्खियां बटोर ली।
ज़ारवो को इस सीरीज में तीसरी बार मैदान में घुसते हुए देखा गया और इस बार वो एक बल्लेबाज़ के रूप में नहीं बल्कि एक बॉलर के रूप में दिखे। ये घटना इंग्लिश पारी के 34वें ओवर में घटी जिसे उमेश यादव कर रहे थे। जैसे ही उमेश इस ओवर की तीसरी गेंद डालने के लिए तैयार थे तभी ज़ारवो तेज़ रफ्तार के साथ मैदान में घुस आए।
इस बार उनके हाथ में गेंद थी और वो बकायदा एक गेंदबाज़ के रूप में रनअप लेकर गेंद डालते हुए दिखे। इस दौरान वो नॉन-स्ट्राइकर छोर पर खड़े जॉनी बेयरस्टो से भी जा भिड़े जिसके बाद बेयरस्टो का पारा बढ़ता हुआ दिखा। हालांकि, एक बार फिर ज़ारवो को सिक्योरिटी पकड़ कर बाहर ले गई।
Jarvo Is Back Again!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) September 3, 2021
This Time He Collided With Jonny Bairstow
.
.#ENGvIND #Jarvo #jonnybairstow #cricket pic.twitter.com/1pWZvvaiNU