jason gillespie not justin langer should be australian cricket coach says ian chappell ()
सिडनी, 19 अप्रैल (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इयान चैपल का कहना है कि जस्टिन लेंगर की तुलना में जेसन गिलेस्पी ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए अधिक बेहतर कोच साबित होंगे। वेबसाइट 'नाइन डॉट कॉम डॉट एयू' की रिपोर्ट के अनुसार, ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि लेंगर को डारन लेहमन के इस्तीफा दिए जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम का कोच चुना जा सकता है।
आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने हालांकि, इन सभी अटकलों को खारिज किया है, लेकिन चैपल के बयान ने कोच नियुक्ती के मामले को एक नया मोड़ दे दिया है।