मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी ) 2025 में एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं लेकिन इन मैचों में कई बार कुछ ऐसा भी देखने को मिल रहा है जो क्रिकेट फैंस को हैरान कर रहा है। एक ऐसा ही पल लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स और सिएटल ऑर्कास के बीच खेले गए 20वें मुकाबले के दौरान देखने को मिला जब जेसन होल्डर की गेंद स्टंप्स से तो टकराई लेकिन बेल्स नहीं गिरी।
ये घटना तब देखने को मिली जब ऑर्कस की टीम नाइट राइडर्स द्वारा निर्धारित 204 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा कर रही थी। होल्डर ने ओपनर जोश ब्राउन को जीरो पर आउट कर दिया था। इसके बाद 11वें ओवर में होल्डर को एक और विकेट मिल जाता लेकिन जहांगीर को किस्मत का साथ मिल गया।होल्डर की फुल डिलीवरी पर जोखिम भरा रिवर्स स्कूप करने की कोशिश में वो चूक गए और होल्डर के साथ कीपर उन्मुक्त चंद ने भी कैच आउट की जोरदार अपील की।
कैप्टन होल्डर ने ऑन-फील्ड फैसले को चैलेंज करते हुए रिव्यू लेने का फैसला किया क्योंकि उन्हें यकीन था कि उन्होंने कोई आवाज़ सुनी है। इसके बाद जब टीवी स्क्रीन पर नजर गई तो हर कोई हैरान रह गया क्योंकि अल्ट्राएज ने स्पाइक दिखाया था, लेकिन ये गेंद नहीं बल्कि बल्ले से पिच पर टकराने की वजह से हुआ और साथ ही ये भी पता चला कि गेंद ऑफ स्टंप से टकराई थी लेकिन फिर भी बेल्स न तो गिरी और न ही जली।
Jason Holder hits the stumps, but the bail doesn’t fall! Talk about a lucky escape for Shayan Jahangir pic.twitter.com/bQSRtI927Z
— Cognizant Major League Cricket (@MLCricket) June 29, 2025