11 जुलाई,नई दिल्ली। साउथेम्प्टन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल के दौरान शुक्रवार को इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर (5 रन) को जोफ्रा आर्चर के हाथों कैच आउट कराया। इससे पहले दूसरे दिन के खेल में होल्डर ने 43 रन बनाकर खेल रहे स्टोक्स को पवेलियन का रास्ता दिखाया था।
टेस्ट क्रिकेट के के 143 सालों के इतिहास में 12वीं बार ऐसा हुआ है जब एक टेस्ट मैच में दोनों कप्तानों ने एक दूसरे को आउट किया हो। स्टोक्स और होल्डर ये कारनामा करने वाली 12वीं जोड़ी है।
इससे पहले आखिरी बार ऐसा साल 1996 में इंग्लैंड औऱ पाकिस्तान के बीच लीड्स में खेले गए टेस्ट मैच मे हुआ था। इस मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान माइक अथरटन और पाकिस्तान के कप्तान वसीम अकरम ने एक-दूसरे को आउट किया था।
Jason Holder & Ben Stokes are the 12th pair of opposing captains to dismiss each other in a Test.
— Deepu Narayanan (@deeputalks) July 10, 2020
The last such instance involving an England skipper was @Athersmike & @wasimakramlive at Leeds in 1996.#ENGvWI