Jason Holder (Twitter)
मैनचेस्टर, 24 जुलाई | इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी और निर्णायक टेस्ट मैच शुक्रवार से ओल्ड ट्रेफर्ड में शुरू हो रहा है। पहला मैच विंडीज ने जीता था तो इंग्लैंड ने दूसरा टेस्ट जीत सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है।
इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा, जो उनसे पहले वेस्टइंडीज का कोई कप्तान नहीं कर पाया है।
होल्डर ने अब तक अपने करियर में खेले गए 42 टेस्ट मैचों में 114 विकेट हासिल किए हैं। इसमें से 98 विकेट उन्होंने टीम का कप्तान रहते हुए चटकाए हैं। तीसरे टेस्ट में अगर वह 2 विकेट हासिल करने में कामयाब हो जाते हैं तो टेस्ट में बतौर कप्तान 100 विकेट चटकाने वाले वेस्टइंडीज के पहले औऱ दुनिया के नौंवे खिलाड़ी बन जाएंगे।