Advertisement

ENG v WI: जेसन होल्डर इतिहास रचने की कगार पर, वेस्टइंडीज के 2 क्रिकेटर ही कर पाए हैं ये कारनामा

15 जुलाई,नई दिल्ली। पहले टेस्ट में जीत हासिल करने के बाद गुरुवार (16 जुलाई) से इंग्लैड के खिलाफ वेस्टइडींज मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में दूसरा मुकाबला खेलने उतरेगी। इस मुकाबले में जीत हासिल कर के वेस्टइंडीज...

Advertisement
Jason Holder
Jason Holder (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 15, 2020 • 12:04 PM

15 जुलाई,नई दिल्ली। पहले टेस्ट में जीत हासिल करने के बाद गुरुवार (16 जुलाई) से इंग्लैड के खिलाफ वेस्टइडींज मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में दूसरा मुकाबला खेलने उतरेगी। इस मुकाबले में जीत हासिल कर के वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर के पास इतिहास रचने के साथ-साथ एक व्यक्तिगत रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 15, 2020 • 12:04 PM

होल्डर ने अब तक खेले गए 40 टेस्ट मैचों में 1917 बनाए हैं औऱ 113 विकेट अपने नाम किए हैं। अगर वह इस मुकाबले में 83 रन बना लेते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में अपने 2000 रन पूरे कर लेंगे। इसके साथ ही वह वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट क्रिकेट में 2000 रन औऱ 100 से ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। 

Trending

साउथेम्पटन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में गेंदबाजी में तो कमाल किया था औऱ 7 विकेट अपने नाम किए थे। लेकिन बल्लेबाजी में वह दोनों पारियों में वह कुल मिलाकर 19 रन ही बना पाए थे। 

बता दें कि पहले टेस्ट में गेंदबाजी के दम पर होल्डर को आईसीसी टेस्ट रैकिंग में फायदा हुआ है। वह न्यूजीलैंड के नील वैग्नर को पछाड़कर गेंदबाजों की रैकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। 

Advertisement

Advertisement