इंग्लैंड के खिलाफ केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेले जा रहे पहले वनडे में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और उनके गेंदबाजों ने अपने कप्तान को गलत साबित नहीं होने दिया। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने शुरुआती 8 ओवरों में कहर बरपाते हुए सिर्फ 26 रन दिए और 5 इंग्लिश बल्लेबाज़ों को पवेलियन की राह दिखाई।
इस दौरान पहला विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिया और जेसन रॉय एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए। बुमराह की तेज़ स्विंग गेंद पर रॉय के बल्ले का किनारा लगा और गेंद उनकी स्टंप्स पर जा लगी। आउट होने के बाद रॉय का चेहरा देखने लायक था जबकि स्टंप्स पर गेंद लगने के बाद उन्होंने गेंद को पकड़कर फेंक दिया।
रॉय टी-20 सीरीज में भी फ्लॉप रहे थे और अब वनडे सीरीज में भी उनके लिए शुरुआत किसी बुरे सपने से कम नहीं रही है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या उन्हें बाकी बचे मैचों में भी इंग्लिश टीम का विश्वास मिलता है या नहीं। वहीं, इस मैच की बात करें तो रॉय के अलावा जो रूट और बेन स्टोक्स भी फ्लॉप साबित हुए और 0 पर ही आउट हो गए।
@Jaspritbumrah93 takes on jason roy!#ViratKohli pic.twitter.com/zlxAHVla90
— (@Parulsingh98) July 12, 2022