जेसन रॉय को ऑफर हुई करोड़ों की डील, इंग्लैंड क्रिकेट को कह सकते हैं अलविदा
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज़ जेसन रॉय अपने इंटरनेशनल कॉन्ट्रैक्ट को कैंसिल कर सकते हैं। खबरों के अनुसार उन्हें एक फ्रेंचाइजी टीम ने करोड़ों की डील दी है।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लग सकता है। दरअसल, इंग्लैंड टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज़ जेसन रॉय से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है जिसके अनुसार जेसन रॉय जल्द ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम का सेंट्रल कॉन्ट्रैंक्ट कैंसिल करके फ्रेंचाइजी टीम से जुड़ सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विस्फोटक बल्लेबाज़ जेसन रॉय को लॉस एंजेलेस नाइटराइडर्स की तरफ से दो साल के लिए 3.06 करोड़ (3 लाख पाउंड) की डील ऑफर हुई है। ऐसे में अब जेसन रॉय फ्रेंचाइजी क्रिकेट के लिए इंग्लैंड क्रिकेट के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को रद्द कर सकते हैं। ऐसा होता है तो यह ECB यानी इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के लिए एक बड़ा झटका लगेगा।
Trending
Jason Roy will reportedly move away from his ECB central contract. pic.twitter.com/z0MtnUUEAH
— England's Barmy Army(@TheBarmyArmy) May 25, 2023
बता दें कि इससे पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के गन गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर से भी जुड़ी ऐसी ही खबर सामने आई थी। खबरों के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि मुंबई इंडियंस जोफ्रा आर्चर को सालभर का अनुबंध देने की तैयारी कर रही है, जोफ्रा आर्चर को मुंबई इंडियंस 10 करोड़ रुपये से ज्यादा का ऑफर दे सकती है। अगर आर्चर ऑफर का स्वीकार करते हैं तो ऐसे में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को आर्चर की सेवाएं लेने के लिए मुंबई इंडियंस की अनुमति लेनी होगी।
Also Read: किस्से क्रिकेट के
गौरतलब है कि जेसन रॉय इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए अब तक 116 वनडे और 64 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं। इस दौरान उनके बैट से वनडे क्रिकेट में 4271 रन और टी20 क्रिकेट में 1522 रन निकले हैं। वॉइट बॉल क्रिकेट में जेसन रॉय इंग्लिश टीम का अहम हिस्सा हैं, ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वह अपने भविष्य को लेकर क्या फैसला करते हैं। वहीं बात करें जोफ्रा आर्चर की तो इस गन गेंदबाज़ ने इंग्लैंड के लिए अब तक 13 टेस्ट 21 वनडे और 15 टी20 मुकाबले खेल हैं। फिलहाल जोफ्रा चोटिल होने के कारण परेशान हैं।