Jason Roy signs up with Perth Scorchers for BBL 10 (Image Credit: Twitter)
पर्थ स्कॉर्चर्स (Perth Scorchers) ने अपने शीर्षक्रम को मजबूती देते हुए बिग बैश लीग (Big Bash League 2020-21) के 10वें सीजन के लिए इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy) के साथ करार किया है। रॉय इस सीजन में हमवतन लियाम लिविंगस्टोन के साथ स्कॉर्चर्स के लिए खेलेंगे।
रॉय ने एक बयान में कहा, " स्कॉर्चर्स एक मजबूत टीम दिखती है। मैं उस क्लब के साथ जुड़ने को लेकर उत्साहित हूं।"
200 से अधिक टी-20 मैच खेलने वाले रॉय का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 147.51 का स्ट्राइक रेट है।