Advertisement

Jasprit Bumrah का अनोखा World Record,147 साल के टेस्ट इतिहास में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने 

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah 200 Test Wickets) ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। दूसरी पारी में...

Advertisement
Jasprit Bumrah का अनोखा World Record,147 साल के टेस्ट इतिहास में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने 
Jasprit Bumrah का अनोखा World Record,147 साल के टेस्ट इतिहास में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने  (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 29, 2024 • 10:45 AM

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah 200 Test Wickets) ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। दूसरी पारी में ट्रैविस हेड को आउट करते ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए हैं और इसके साथ ही बुमराह ने इतिहास रच दिया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 29, 2024 • 10:45 AM

ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज

Trending

बुमराह टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास के पहले गेंदबाज बन गए हैं, जिसने 20 की कम औसत से 200 विकेट लिए हैं। यानी वह दुनिया के पहले गेंदबाज हैं जिन्होंने 4000 से कम रन देकर 200 टेस्ट विकेट लिए हैं।  उन्होंने 3912 रन ही खर्च किए। 

कपिल देव को छोड़ा पीछे

बुमराह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं, उन्होंने 44 मैच में यह मुकाम हासिल किया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड कपिल देव के नाम था, जिन्होंने इसके लिए 50 टेस्ट मैच खेले थे। 

सबसे कम गेंद वाले भारतीय

बुमराह टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम गेंदों में 200 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। वह 8484 गेंदों में इस आंकड़े तक पहुंचे हैं। वकार यूनिस (7725 गेंद), डेल स्टेन (7848 गेंद) और कागिसो रबाडा (8154 गेंद) ही उनसे आगे हैं। 

SENA में सबसे ज्यादा विकेट

SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड औऱ ऑस्ट्रेलिया) में भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड भी बुमराह ने अपने नाम कर लिया है। उनके 142 विकेट हो गए हैं और उन्होंने इस लिस्ट में अनिल कुंबले को पीछे छोड़ा। कुंबले ने SENA में 141 विकेट लिए थे। 

कपिल देव को पछाड़ा

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बुमराह के इस सीरीज में 29 विकेट हो गए हैं और वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी सरजमीं पर एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले 1991-92 में कपिल देव ने 25 विकेट लिए थे।  

Advertisement

Advertisement